गैर दलों की एंट्री से BJP में मुखर होने लगे विरोध के स्वर, विधायक धर्मेश ने गुटियारी पर बोला हमला

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 11:56 AM (IST)

आगराः लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए भले ही भारतीय जनता पार्टी अपने जनाधार को बढ़ाने के लिए गैर दलों के नेताओं को बीजेपी में एंट्री दे रही हो। मगर इससे बीजेपी के नेताओं में रार फैल गई है।

दरअसल हाल ही में पंडित उमेश सैंथिया और बसपा के पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबेश ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया है। जिसको लेकर भाजपा में विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। आगरा छावनी विधानसभा से बीजेपी के विधायक डॉ. जी. एस. धर्मेश ने बीजेपी को ज्वाइन करने वाले पूर्व बसपा विधायक गुटियारी लाल दुबेश पर जमकर हमला बोला है। बीजेपी विधायक का कहना है कि गुटियारी फुंका हुआ कारतूस है। इससे पार्टी में कोई फायदा होने वाला नहीं है।

इतना ही नहीं कैमरे के सामने बेबाकी से बोलते हुए विधायक ने कहा कि गुटियारी ने अपने कार्यकाल में विकास निधि में तमाम घोटाले किए। फर्जी मतदाताओं के जरिए मतों को बढ़ाकर फर्जी जीत हासिल की। ऐसे में उन्होंने केवल अपने मकसद के लिए भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया है। गुटियारी को बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पसंद नहीं कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static