लोकसभा चुनाव 2019: लखनऊ छोड़कर नोएडा से चुनाव लड़ सकते हैं गृहमंत्री राजनाथ सिंह

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 12:13 PM (IST)

नोएडा: गृहमंत्री राजनाथ सिंह मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के स्थान पर प्रतिष्ठित गौतम बुद्ध नगर संसदीय सीट (नोएडा) से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं महेश शर्मा को राजस्थान के अलवर भेजा जा सकता है। अनुमान के अनुसार, संसदीय क्षेत्र के 19 लाख मतदाताओं में से 12 लाख मतदाता ग्रामीण इलाके से आते हैं। शहरी मतदाता 7 लाख हैं। यहां मुस्लिम, गुज्जर और जाटों के बाद राजपूतों की संख्या सबसे अधिक है। जातीय समीकरण ने 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा को यहां की 5 सीटों पर जीत दिलाई थी। पार्टी के 3 विधायक राजनाथ के बेटे पंकज सिंह, बिमला सोलंकी और धीरेंद्र सिंह राजपूत हैं।

जानकारी मुताबिक उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी(SP) बहुजन समाज पार्टी (BSP) गठबंधन के मद्देनजर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सत्ता विरोधी लहर से पार पाने के लिए मौजूदा सदस्य को टिकट नहीं देने के अपने आजमाए गए फॉर्मूले के तहत काम कर रहे हैं। बता दें कि राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद हैं और इस बार वह नोएडा से चुनाव लड़ सकते हैं। अगर राजनाथ इस बार नोएडा से चुनाव लड़ते हैं तो वह लगातार तीसरी लोकसभा का चुनाव अपनी तीसरी नई सीट से लड़ेंगे। वह 2009 में गाजियाबाद और 2014 में लखनऊ से लड़ चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static