त्रिच्छल नाले में बाढ़ आने से मुश्किल हुए हालात, लोगों ने निर्माण कम्पनी पर लगाए आरोप

Saturday, Mar 02, 2024 - 04:37 PM (IST)

पुंछ: जिले में तीन दिन से हो रही बारिश ने लोगों की परेशानियों में बढ़ौतरी करके रख दी है। जानकारी के अनुसार पुंछ जिले की मंडी तहसील के त्रिच्छल नाल में बाढ़ आने से पुलिया बह गई है। जिसके चलते यहां कई घंटों तक लोग फंसे रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक निर्माण कंपनी द्वारा मलबा डालकर नाले को बंद किया गया है जिस कारण ऐसे हालात हए हैं।

बता दें कि बारिश के कारण आज जिले की मंडी तहसील के फतेहपुर मंडी को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर बहने वाले त्रिच्छल नाले पर बनी पुलिया नाले में बारिश से जलस्तर बढ़ने से बह गई। जिससे नाले के आर-पार दर्जनों वाहन घंटों फंसे रहे। जिसको लेकर लोगों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में निर्माण कार्य में लगी कंपनी द्वारा नाले में मलबा डाले जाने से पानी रुकने से यह हालात पैदा हुए हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से परेशानियों को दूर करने और रास्ता बहाल करने की मांग की है।

ये भी पढ़ेंः-7 मार्च को PM Modi करेंगे जम्मू-कश्मीर का दौरा, विशेष पैकेज की कर सकते हैं घोषणा

Neetu Bala

Advertising