अंतिम दौर के मतदान के बाद ही हो सकता है एक्जिट पोल का प्रसारण: चुनाव आयोग

Sunday, Mar 24, 2019 - 10:19 AM (IST)

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने मीडिया के लिए शनिवार को जारी परामर्श में कहा कि 19 मई को लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण का मतदान पूरा होने के बाद ही एग्जिट पोल का प्रसारण किया जा सकता है। मीडिया को जारी इस परामर्श में पहली बार वैबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म को भी शामिल किया गया है। आयोग ने कहा कि टी.वी., रेडियो चैनल, केबल नैटवर्क, वैबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रत्येक चरण में मतदान खत्म होने से 48 घंटे पहले की अवधि में उनके द्वारा प्रसारित/प्रदर्शित कार्यक्रम की सामग्री में प्रतिभागियों के दृष्टिकोण और अपील समेत ऐसी कोई बात न हो।

आयोग ने कहा कि परामर्श में दूसरी बातों के साथ ही ओपीनियन पोल को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। इसमें कहा गया है, निर्वाचन आयोग समाचार प्रसारकों द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के साथ ही उनके समापन और नतीजों के ऐलान तक किए गए प्रसारण पर नजर रखेगा।

Seema Sharma

Advertising