अर्थव्यवस्था की खराब हालत से सरकार बेखबर: कांग्रेस

Wednesday, Jun 06, 2018 - 02:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने आज देश की आर्थिक स्थिति को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। पार्टी ने अर्थव्यवस्था से जुड़े आंकड़ों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि देश की आर्थिक स्थिति को लेकर सरकार बेखबर है और रिजर्व बैंक दुविधा में है। पार्टी ने सवाल किया कि क्या नरेंद्र मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था के लिए यही ‘अच्छे दिन’ हैं?  


कांग्रेस के मुख्य प्रवक्त रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा जनवरी-मई, 2018 के दौरान 41,216 करोड़ रुपये की निकासी की गई। चालू खाता घाटा 3.2 अरब डॉलर के करीब पहुंच गया। उन्होंने दावा किया कि निर्यात गिर गया है, आयात और व्यापार घाटा बढ़ गया है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि अर्थव्यवस्था की इस स्थिति को लेकर सरकार बेखबर है और रिजर्व बैंक दुविधा में है। 

vasudha

Advertising