ओबामा नमस्ते-नमस्ते कर चले जाते तो विरोधी हमारी चमड़ी उधेड़ देते: मोदी

Saturday, Jan 31, 2015 - 10:29 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की हाल की यात्रा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनाने पवर अपने आलोचकों पर कड़ा प्रहार करते हुए आज कहा कि अगर इस दौरे में रत्ती भर भी चूक रही होती तो वे तूफान खडा कर देते। मोदी ने दिल्ली विधानसभा के सात फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली के उम्मीदवारों के समर्थन में कडकडडूमा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''मैं इस बात को लेकर हैरान हूं कि लोग ओबामा की यात्रा को लेकर विवाद खड़ा कर रहे हैं।''
 
उन्होंने कहा, ''ओबामा को लेकर जो हमारे आलोचक हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अगर 26 जनवरी के कार्यक्रम के अलावा कुछ न हुआ होता और ओबामा नमस्ते-नमस्ते कर चले गए होते तो ये विरोधी हमारी चमडी उधेड देते कि नहीं। दिल्ली के चुनाव में इसकी असफलता के दिन रात गीत गाते कि नहीं। हमें बदनाम करने का कोई मौका छोड़ते क्या। अगर रत्ती भर भी विफलता और चूक रह गई होती। देश की आशाओ आकांक्षाओं से रत्तीभर भी कम रहा होता तो हमारे विरोधियों ने बाल नोच लिए होते। कोई नहीं पूछता कि दिल्ली चुनाव में ओबामा को गाली क्यों दे रहे हो।''
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व के सामने भारत बड़ी ताकत बनकर खडा हुआ है । विश्व में हिन्दुस्तान की जय जयकार हो रही है। दुनिया हिन्दुस्तान का लोहा मानने लगी है। और भारत से पूरा विश्व दोस्ती बढ़ाना चाहता है। उन्होंने कहा कि इसका कारण वह नहीं है बल्कि हिन्दुस्तान की जनता है जिसने 30 साल के बाद हिन्दुस्तान में पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार बनाई।

मोदी ने कहा, ''इसके कारण दुनियां का कोई बड़ा महापुरुष दिग्गज से दिग्गज नेता जब मोदी से हाथ मिलाता है। आंखों में आंखें मिलाता है उसे मोदी नहीं दिखता, सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानी दिखते हैं। यह सवा सौ करोड हिन्दुस्तानियों की ताकत है कि उसने पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई और पूरा विश्व भारत का लौहा मानने लगा है।''
Advertising