भगवंत मान ने अपने अंदाज में मोदी और बेदी पर जमकर साधा निशाना

Sunday, Jan 25, 2015 - 06:38 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। इस चुनावी दंगल में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जोरों पर है। आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान ने बीजेपी की सीएम पद की उम्मीदवार किरण बेदी पर अपने अंदाज में जमकर निशाना साधा। भगवंत मान ने दिल्ली के मोती नगर की एक चुनावी सभा में कहा कि किरण बेदी बीजेपी की ''इंश्योरेंस पॉलिसी'' हैं, जीत गए तो मोदी और अगर हार गए तो बेदी...
 
इसके साथ ही मान ने बीजेपी के नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हर्षवर्धन, विजय गोयल जैसे नेता 40 साल से सीएम बनाने का इंतजार करते रह गए और 40 घंटे पहले शामिल हुईं किरण बेदी को सीएम उम्मीदवार बना दिया गया। मान ने ''आप'' से बीजेपी में शामिल हुए विनोद कुमार बिन्नी और शाजिय़ा इल्मी पर भी हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल को हराने के लिए पीएम का 56 इंच का सीना और 300 एमपी लगाए गए हैं। 
 
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों के लिए 7 फरवरी को मतदान होगा। इन सभी सीटों पर हुए मतदान की गणना 10 फरवरी को की जाएगी। 
Advertising