अब पुलिस अधिकारी नहीं लेंगे सीधी शिकायत

Wednesday, Jul 01, 2015 - 03:09 PM (IST)

पटियाला: अब पुलिस अॉफिस या कर्मचरी सीधे आपकी शिकायत नहीं लेंगे क्यों कि बताया जाता है कि अब शिकायत दर्ज करवाने के लिए आपको थाने के अधीन सांझ केंद्र या केंद्र नहीं है वहां पर केंद्र कर्मियों को देने जाना होगा। सांझ केंद्र में यूआईटी लगने के बाद वह शिकायत खुद थाने में जाएंगी और कारवाही शुरु होगी। ये शिकायत सीधी डीजेपी सुमेध सिंह सैनी के आदेश के मुताबिक शिकायत पहले वहां पर अॉनरिकार्ड होगी। 
 
शिकायत पर केंद्र एक यूआईटी नंबर लगाएंगा फिर शिकायत थाने में जाएंगी और अधिकारी द्वारा जांच करवाई जाएंगी। उसके बाद जांच अधिकारी अपनी रिर्पोट साझ केंद्र में जमा करवाएगा वहां आनरिर्काड शिकायत के साथ ही जांच रिर्पोट भी आनरिर्काड किए जाएंगी। अगर लोग चाहे तो रिकोर्ड की जानकारी आरटीआई के जरीे भी हासिल कर सकते है। 
Advertising