जानें कब और क्यों रोते हैं छोटे बच्चे...
punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2015 - 05:24 PM (IST)

अगर आपका छोटा बच्चा रोता है तो उसके रोने में भी एक मैसेज छिपा होता है। वह रो कर अपनी मां को कम्युनिकेट करता है कि उसे भूख लगी है। न्यूट्री किड चाइल्ड ऐंड ऐडौलेसेंट क्लीनिक की डा. रिती शर्मा दयाल बताती हैं, ‘‘छोटे बच्चे बहुत ही नाजुक होते हैं। उन पर मौसम का जल्द असर होता है। उन्हें बहुत जल्दी ठंड तो बहुत जल्दी गरमी लगने लगती है। इसी वजह से वे रोते हैं।
ज्यादातर बच्चे भूख लगने की वजह से रोते हैं। इसलिए उन्हें थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में दूध पिलाती रहें वरना उन्हें कौलिक की समस्या होने लगती है यानी पेट में गैस बनने लगती है, जिस की वजह से बच्चे रोते हैं।
जहां बच्चे की पहली किलकारी घर आंगन को खुशियों से भर देती है, वहीं बाद में उस का रोना कुछ कहता भी है। जरूरत है उस के रोने को समझने की।
आईए जानें बच्चे के रोने के कारणों के बारे में
भूख लगने पर
भूख लगने के कारण न्यू बौर्न बेबी सब से ज्यादा रोते हैं। उन का पेट छोटा होता है इसी वजह से उन्हें एक बार में दूध नहीं पिलाया जा सकता। उन्हें थोड़ेथोड़े अंतराल में दूध पिलाने की जरूरत पड़ती है। इसलिए जब भी बच्चा रोए तो उसे दूध पिलाएं। अगर बच्चा स्तनपान करता है तो उसे दिन में 8-12 बार स्तनपान कराएं।
गीले व गंदे डायपर की वजह से
गीलापन भला किसे अच्छा लगता है। छोटे बच्चे गीली नैपी में असहज महसूस करते हैं। ज्यादा देर तक बच्चों को गीली नैपी में रखने से रैशेज हो जाते हैं, जिस की वजह से बच्चे बहुत रोते हैं। जब भी बच्चों को नैपी पहनाएं तो समय-समय पर चैक करती रहें कि नैपी गीली तो नहीं है और गीली होने पर तुरंत बदल दें।
गोद में आने के लिए
नवजात शिशु को मां का शारीरिक स्पर्श अच्छा लगता है। वह हमेशा मां के सीने से चिपका रहना चाहता है। कभी-कभी वह गोद में आने के लिए भी रोता है। गोद में लेने पर उसे अपनेपन का एहसास होता है।
बहुत गरमी या ठंड लगने पर
बच्चों की स्किन बहुत संवेदनशील होती है। कमरे का तापमान ठंडा होने पर उन्हें बहुत जल्दी ठंड लगने लगती है तो तापमान ज्यादा होने पर गरमी भी जल्दी लगती है। गरमी लगने पर उन की बॉडी में छोटे-छोटे दाने निकलने लगते हैं। इसलिए कोशिश करें कि कमरे का तापमान सामान्य रहे।
गैस बनने पर
3 सप्ताह से ले कर 3 महीने तक के बच्चों में कौलिक की समस्या सब से ज्यादा रहती है यानी पेट में गैस बनती है जिस की वजह से बच्चे रोते हैं। कभी-कभी किसी तरह की ऐलर्जी और कीड़े-मकोड़े के काटने की वजह से भी बच्चे रोते हैं।
नींद पूरी नहीं होने पर
बच्चों की नींद पूरी नहीं होने पर भी वे चिड़चिड़े स्वभाव के हो जाते हैं और रोने लगते हैं। इसलिए उन्हें शांत माहौल में सुलाने की कोशिश करें।
थकान होने पर
कई बार बच्चे थके होते हैं, जिस की वजह से उन्हें नींद नहीं आती है और वे रोते रहते हैं।
बीमार होने पर
अगर आप का बच्चा बहुत ज्यादा रोने लगता है और अचानक चुप हो जाता है तो इस का मतलब यह है कि वह स्वस्थ नहीं है। आप के बच्चे को आप से बेहतर कौन समझ सकता है। इसलिए अगर आप को हलका सा भी लग रहा है कि आप का बच्चा स्वस्थ नहीं है तो उसे तुरंत डाक्टर के पास ले जाएं।
ध्यान आकर्षित करने के लिए
कभी-कभी बच्चा मां का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए भी रोता है। इसलिए जब भी बच्चा रोए तो उसे गोद में ले कर प्यार से सहलाएं। उसे एहसास दिलाएं कि आप उस के पास हैं।