गर्मी मेें ऐसे करें बेबी के स्किन की केयर(Pics)

Saturday, Jun 18, 2016 - 03:42 PM (IST)

बच्चों की त्वचा बहुत ही कोमल होती है। इतनी सॉफ्ट च्वचा की ख्याल भी खास तरीके से रखा जाता है। गर्मी के मौसम में पसीने के कारण खुजली, लालिमा और घमौरियां जैसे रोग पैदा होने लगते है। कई बार तो बेबी के कोमल अंगों पर रैशिस पड़ने का भी डर रहता है इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे है जिन्हे अपना कर आप गर्मी में अपने शिशु की स्किन की देखभाल कर सकते है।
 
 
1.बच्चे को गर्मी के मौसम में रोज नहलाना चाहिए ताकि उसकी स्किन साफ-सुथरी रहे और वह भी अपने आपको फ्रैश फील करे। 
 
2.अपने लाड़ले के लिए हमेशा बेबी प्रोड़क्टस का ही इस्तेमाल करें।
 
3.गर्मी में हल्के रंग,पतले और  बाजू वाले कपड़े पहनाए। कॉटन के नर्म कपड़े पसीना जल्दी सोख लेते हैं। 
 
4.बच्चें को अपनी मर्जी से कभी भी कोई दवाई न खिलाए। अगर सेहत सबंधी परेशानी है तो डाक्टर की परामर्श जरूर लें। 
 
5.थोड़े-थोड़े टाइम बाद बच्चे को कुछ खिलाते-पिलाते रहें ताकि शरीर में पानी की कमी न रहे। 
 

 

Advertising