इस तरह के बच्चों के लिए पैरेंट्स अपनाएं ये टिप्स (pics)

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2016 - 09:27 AM (IST)

हर बच्चे में कोर्इ न कोर्इ कमजोरी होती ही है। ऐसे में मां-बाप को चाहिए कि उनके बच्चे जिस चीज में पिछडें हुए हैं, वह उन्हें होसला देकर अागे बढने को प्रेरित करें। आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपका बच्चा पढ़ार्इ में कमजोर है तो उसे किस तरह डील करने से पढ़ाया जाए।एेसा करने से आपके बच्चों को पढ़ार्इ की महत्ता के बारे में भी पता चलेगा अौर उनका भविष्य भी अच्छा बना जाएगा।

 

1. टीचर से बात करें

जिस विषय में आपका बच्चा कमजोर है, उस विषय वाली अध्यापक से मिले अौर बच्चे की पढ़ार्इ के बारे में जानकारी लें। एेसी करने से हो सकता है कि उसकी टीचर कोई ऐसी बात आपसे बताएंगे जिसका शायद आपको अंदाजा भी ना हो। 

 

2.  अपने बच्चे से बात करें

अपने बच्चों से हमेशा इसकी कक्षा के बारे पूछें अौर उसे पड़ार्इ की अहमियत समझाइए।एेसा करने से वह अपनी पढ़ार्इ को सीरियस लेगा।

 

3. शौक को प्रोत्साहित करें

बच्चों पर कभी भी सारा दिन पढ़ार्इ का बोझ न डालें। उनके अच्छे पैरेंट होने के साथ बच्चो के दूसरे शौकों को भी बढावा दें ताकि वह क्षेत्रो में अपना नाम कमा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News