बच्चे मोबाइल का करते हैं ज्यादा इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान(Pics)

punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2016 - 12:54 PM (IST)

टेक्नॉलिजी के इस युग में बच्चे किसी से कम नही हैं। बढ़ो से ज्यादा बच्चे लैप टॉप, स्मार्ट फोन जैसी चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं। इसकी सुविधाओं के साथ-साथ बहुत नुकसान भी है। एक शोध के मुताबिक पता चला है कि जो बच्चे हफ्ते में 32 घंटे से ज्यादा स्क्रीन देखते हुए समय बिताते हैं वे अपने परिवार की पारंपरिक जीवन शैली से दूर हो रहे हैं।
 
- लैपटॉप पर घंटो अॉनलाइन रहने या फिर टी वी देखने से आंखों को नुकसान पहुंच सकता है।  
 
- एक और शोध के मुताबिक यह पता चला है कि तीन-चौथाई छात्र स्कूल जाने से पहले 1 घंटे के करीब किसी न किसी गैजेट का प्रयोग करते हैं।जिससे उनकी कॉन्सन्ट्रैशन पर अच्छा असर पड़ता है।
 
- बच्चों का स्मार्टफोन ज्यादा इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है।इससे धीरे-धीरे उनका स्वास्थ्य खराब होना शुरू हो जाता है। 
 
- लगातार स्क्रीन देखने से बच्चों के दिमाग और शरीर पर नकारात्मक असर पड़ता है।' 
 
- कंप्यूटर पर बैठे रहने से बच्चे की शारीरीक कसरत नही होती जिससे वह मोटापे का शिकार हो सकते है। 
 

- घर से बाहर खेली जाने वाले खेल जैसे बैट और बॉल,फुटबाल खेलने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बढ़ता है लेेकिन मोबाइल की वजह से इन खेलों की वैल्यू भूलते जा रहें हैं।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News