बच्चे का वजन बढ़ाना है तो उन्हें खिलाएं ये आहार (PHOTOS)

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2015 - 03:35 PM (IST)

अक्सर बच्चों को लेकर माता-पिता टेंशन में रहते हैं। बच्चों को पौष्टिक आहार न खाना, पढ़ाई और उनका जरूरत से ज्यादा मोटा और पतला होना भी उन्हें परेशान करता है। 

डब्‍लूएचओ ने भी हाल ही में घोषित किया है कि आजकल बच्‍चों का खानपान सही न होने की वजह से उनका वजन उम्र के हिसाब से सही नहीं होता है। बच्‍चों के सही वजन में भोजन सबसे ज्‍यादा सहायक होता है लेकिन आजकल के बच्‍चे खाने के मामले में बहुत नखरीले और अपनी मर्जी के मालिक होते है। 

ऐसे में बच्‍चों को क्‍या खिलाया जाएं कि वह स्‍वस्‍थ बने रहें और उनका वजन भी संतुलित रहे।

1. मलाई सहित दूध: अगर बच्‍चे का वजन कम है तो उसे मलाई वाला दूध पिलाएं। अगर उसे पीने में अच्‍छा नहीं लगता है तो शेक बनाकर दें ताकि उसके शरीर में मलाई पहुंच जाए।

2. घी और मक्‍खन: बच्चे को घी और मक्‍खन खिलाएं। इसे दाल में डालकर दें तो सबसे ज्‍यादा असर होगा।

3. सूप, सैंडविच, खीर और हलवा: ये चारों चीजें बच्चे के लिए फायदेमंद हैं। बस ध्यान रहें सारी चीजें सही मात्रा में ही बच्चों को दें। 

4. आलू और अंडा: अंडा और आलू, दोनों में ताकत होती है। एक में प्रोटीन काफी ज्‍यादा होता है दूसरे में कार्बोहाईड्रेट। ऐसे में आप बच्‍चे को ये दोनों ही उबालकर खिला सकती हैं। 

5. स्‍प्राउट: बच्‍चे को स्‍प्राउट खिलाएं, इससे उसका वजन सही होगा। अगर बच्‍चा बहुत छोटा है तो उसे दाल का पानी पिलाएं। 

6. दिनचर्या सही रखें: बच्‍चे को स्‍वस्‍थ बनाना है तो उसकी दिनचर्या पर ध्‍यान दें। सही समय पर उसे आहार खिलाएं। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News