शॉपिंग करें ज़रा संभल कर

Saturday, Mar 07, 2015 - 05:15 PM (IST)

बच्चों के लिए शॉपिंग करना बहुत मुश्किल होता है। सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात होती है, उनका चंचल होना और दूसरी बात उनका जल्दी-जल्दी साइज बदलना। ऐसे में सही साइज का जूता खरीदने के लिए काफी एहतियात बरतनी जरूरी है।

- शूज की शॉपिंग के लिए दोपहर के बाद जाएं, इस समय पांव सामान्य आकार में होता है ।

- कई बार लोग एक साइज बड़ा जूता लेते हैं, ताकि लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकें, लेकिन ऐसा करने से बच्चों को पैर से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

- बच्चे के शूज बहुत महंगे न खरीदें , क्योंकि बच्चे की ग्रोथ तेजी से होती है । इससे पैर का आकार जल्दी-जल्दी बदलता है ।

- बच्चे का जूता नंबर से न खरीदें और न ही उनके मामले में इस फंडे को अपनाएं, क्योंकि इससे फिटिंग में प्रॉब्लम आ सकती है । जूतों का साइज हमेशा आधा इंच ज्यादा रखें ।

 
Advertising