क्या आपके बच्चे भी सोते हैं इन आठ तरीकों से (pics)

Saturday, Feb 13, 2016 - 01:00 PM (IST)

हर मां-बाप चाहते हैं कि उनके बच्चे का अाने वाला समय अच्छा हो जिसे अागे जा कर उन्हें कोर्इ भी तकलीफ न हो। अाज हम आपको बच्चों के सोने की कुछ एेसी आदतो के बारे में बताएगें जिनसे अाप पता लगा सकते हैं कि अापके बच्चे का व्यवहार कैसा होगा। 

 

1. बच्चे का पीठ के बल सोना

अगर अापके बच्चे पीठ के बल सोते हैं, तो इनहें किसी तरह का कोर्इ रोग नही लगता। बच्चो के लिए सोने का सबसे अच्छी तरीका तब होता है जब वह दोनों हाथ ढीले छोड़कर या पेट पर रख लें। एेसे सोने से अापके बच्चो की विकास अच्छे से होता है।

 

2. दोनों हाथ उठाकर सिर पर रखना

अक्सर देखा जाता है कि बच्चे सोते समय अपने दोनों हाथ उठाकर सिर पर रख लेते हैं। इस तरह के बच्चे कमजोर संकल्पशक्ति वाले होते हैं। ऐसे बच्चों में आत्मविश्वास कम होता है।

 

3. मुंह को तकिए पर रख कर सोना

छोटे बच्चे जब सोते हैं, तो मुंह को तकिये पर रख लेते हैं, जैसे कि वह तकिये को चुम्म रहें हो। अगर आपका बच्चा भी एेसा करता है तो समझ जाए कि वह भूखा है या फिर किसी से प्यार चाहता है।

 

4. तकिए को सिर के ऊपर रखकर सोना

अगर आपका बच्चा तकिए को सिर के ऊपर रखकर सोता है तो, इसका मतलब है कि बच्चे के मस्तिष्क में कोई गहरा भय बैठा हुआ है। एेसे में अाप प्यार से छुपा हुआ भय जानें ताकि बच्चे का विकास अच्छे सो हो पाएं।

 

5. दोनों पांव मोड़कर सोना

अगर अापके बच्चो अपने दोनों पांव मोड़कर सोते हैं तो वह अपने बड़ों से अधिक स्नेह और प्यार पाना चाहते हैं। 

 

6. तकिए या बिस्तर की चादर में छुपकर सोना

अक्सर बच्चे ज्यादतर तकिए या बिस्तर की चादर में छुपकर सोते हैं। बच्चों के ऐसे सोने का मतलब है कि वह कोर्इ गलती को करके शर्मिंदा हैं अापसे माफ़ी मागना चाहते हैं। 


7. चादर और बिस्तर तक रौंद डालना 

अगर आपके बच्चे बिस्तर पर लोटपोट हो कर सोते हैं तो इसका मतलब है कि वह सब पर अपना हुकुम चलाना चाहते हैं। ऐसे बच्चों से अाप कोर्इ भी काम दबाव या जबरदस्ती नहीं करवा सकतें।

 

8. पूरा शरीर ढंककर सोना

अगर आपका बच्चा चादर से अपना पूरा शरीर ढंककर सोता है, तो इसका मतलब है कि वह घर में किसी से सख्त नाराज़ है या किसी दुविधा का शिकार है। ऐसे में आपको बच्चे की सारी बात को आराम से सुनना चाहिए ताकि वह चिंताओं से दूर हो सकें। 

Advertising