मुक्त मोटापा भारत: एक परिवार की सेहत से मजबूत मजबूत राष्ट्र

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 06:40 PM (IST)

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर माधवबाग ने एक राष्ट्रीय आंदोलन शुरू किया है - "मोटापा मुक्त भारत अभियान"। इस अभियान का उद्देश्य भारत में तेजी से बढ़ती मोटापे की समस्या को लाभ पहुंचाना है।

हाल ही में स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से दिए गए भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने मोटापे और उससे जुड़े मधुमेह, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप पर चिंता व्यक्त की थी। इसी प्रेरणा से, पिछले 20 वर्षों से आयुर्वेद आधारित जीवनशैली रोग प्रबंधन करने वाले माधवबाग ने यह डिजिटल अभियान शुरू किया है।
 

डॉ. रोहित साने के मार्गदर्शन में - एक डिजिटल स्वास्थ्य क्रांति अभियान यह आधिकारिक तौर पर 17 सितंबर को संस्थापक और सीईओ डॉ. रोहित साने द्वारा शुरू किया गया था। इसके माध्यम से भारत के किसी भी हिस्से में मौजूद अधिक वजन या मोटापे को शामिल किया जा सकता है और उसके स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है।
 

मोटापा मुक्त भारत अभियान में क्या होगा? मोटापा जोखिम स्कोर आकलन - एक आसान डिजिटल उपकरण, जिससे आप अपने वजन से होने वाले खतरे को समझ सकते हैं। वैयक्तिकृत जीवन शैली मार्गदर्शन - दैनिक व्यायाम दिनचर्या, घर पर करने योग्य फिटनेस मॉड्यूल और प्रेरक सत्र। आयुर्वेद-आधारित आहार और स्वास्थ्य युक्तियाँ - प्राचीन आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान पर आधारित आसान आहार और स्वास्थ्य सलाह। पूरी तरह से डिजिटल समर्थन - कहीं जाने की बर्बादी नहीं, सारा दिशा-निर्देश घर बैठे मिलेगा। जोखिम मध्यम से अधिक होगा, उन्हें डॉ. रोहित साने और माधवबाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने व्यक्तिगत सलाह दी, ताकि वजन बढ़े और सुरक्षित रहे।
 

20 साल का विश्वास, अब राष्ट्र के लिए संकल्प पिछले दो दशकों से माधवबाग ने हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, जीवनशैली संबंधी विकारों की तरह मोटापे का भी कारगर इलाज है - आयुर्वेद और आधुनिक निदान विधियों के संगम से। अब इस नए अभियान के सूत्रधार माधवबाग हर भारतीय को मोटापे पर विजय एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News