कम निवेश में कारोबार का मौका: इजुसा डायमंड ने लॉन्च किया ‘स्टार्ट टू सक्सेस’ मॉडल

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 12:37 AM (IST)

ज्वेलरी कंपनी इजुसा डायमंड ने कम पूंजी वाले निवेशकों और उद्यमियों के लिए नया फ्रेंचाइज़ी मॉडल ‘स्टार्ट टू सक्सेस’ शुरू किया है। कंपनी के अनुसार, इस योजना के तहत कोई भी इच्छुक व्यक्ति मात्र ₹1 लाख रुपये के निवेश से डायमंड ज्वेलरी का कारोबार शुरू कर सकता है।
 

कंपनी ने बताया कि इस मॉडल की अवधि को 31 मार्च 2026 तक बढ़ाया गया है। साथ ही, इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लॉन्च किया गया है, जहाँ निवेश की राशि 1000 से 1500 अमेरिकी डॉलर तय की गई है। इजुसा डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के चेयरमैन सरफ़राज़ आलम मंसूर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि “यह मॉडल स्थानीय स्तर पर नए उद्यमियों को व्यवसायिक अवसर उपलब्ध करा सकता है और रोजगार के क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।”
 

कंपनी के सीईओ डॉ. सनी वर्मा ने जानकारी दी कि इस मॉडल के अंतर्गत निवेशकों को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाएगा ताकि वे अपना व्यवसाय सुचारू रूप से चला सकें। कंपनी का कहना है कि उसकी सभी ज्वेलरी IGI सर्टिफाइड हैं और उसे “Trusted Jewellers” का सम्मान प्राप्त है। साथ ही, बाय-बैक और एक्सचेंज पॉलिसी के ज़रिए ग्राहकों का भरोसा बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।
 

कंपनी ने दावा किया कि निवेशकों को निवेश पर 100 प्रतिशत रिटर्न की गारंटी दी जाएगी, हालांकि इस संबंध में विस्तृत वित्तीय जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह मॉडल छोटे निवेशकों और नए उद्यमियों के लिए एक नया अवसर बन सकता है, बशर्ते निवेश से पहले शर्तों और जोखिमों की पूरी जानकारी ले ली जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Diksha Raghuwanshi