कुरुक्षेत्र से जुड़े उद्यमी को कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया सम्मानित
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 01:20 AM (IST)

चंडीगढ़ : नवाचार और स्थानीय स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए हरियाणा सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने रेफिंसर्व के सीईओ पंकज बजाज को ऑटोमोबाइल लैंडिंग क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और नवाचार के लिए एक प्रशंसा पत्र भेंट किया। स्टार्टअप का योगदान विशेष रूप से हरियाणा के टियर-2 और टियर-3 शहरों के लिए सराहनीय रहा है।
इस सम्मान को और भी विशेष बनाते हुए मंत्री राव नरबीर सिंह ने स्वयं पंकज बजाज को यह प्रशंसा पत्र सौंपा। यह राज्य सरकार की नवाचार को प्रोत्साहित करने वाली सक्रिय सोच का प्रतीक है। उन्होंने न केवल पंकज बजाज की नेतृत्व क्षमता की सराहना की, बल्कि रेफिंसर्व की पूरी टीम और निदेशक मंडल को भी बधाई दी। मंत्री ने यह भी स्वीकार किया कि रीफिंसर्व ने भारत की जमीनी हकीकत को समझते हुए वित्तीय समावेशन की दिशा में एक प्रभावशाली कार्य किया है। पंकज बजाज ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए और मेरे जन्म स्थान कुरुक्षेत्र के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है।
हरियाणा सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से मिला यह सम्मान इस बात का प्रमाण है कि रीफिंसर्व जैसे स्टार्टअप्स देशी तकनीक, विषय विशेषज्ञता और सामाजिक बदलाव की भावना से देश की जमीनी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। ऐसे प्रयासों को सराहना देकर हरियाणा सरकार एक समावेशी और विकासोन्मुख स्टार्टअप इको सिस्टम को बढ़ावा दे रही है। पंकज बजाज ने मंत्री के साथ अपनी उद्यमिता यात्रा भी साझा की।