बॉलीवुड निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह को मिला अंतर्राष्ट्रीय मीडिया कॉन्क्लेव “हम भारत के लोग” का निर्देशन दायित्व
punjabkesari.in Sunday, Nov 30, 2025 - 12:46 AM (IST)
वेब डेस्क: लखनऊ में आगामी 23 जनवरी 2026 को आयोजित होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय मीडिया कॉन्क्लेव “हम भारत के लोग” की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, और इस प्रतिष्ठित आयोजन की कमान बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह को सौंपी गई है। यह जिम्मेदारी “आज की खबर” के चेयरपर्सन चंद्रसेन वर्मा ने औपचारिक रूप से प्रदान की, जिन्होंने इस अवसर पर दुष्यंत की कार्यशैली और विनम्र स्वभाव की सराहना की।
दुष्यंत प्रताप सिंह को न केवल इस भव्य आयोजन का निर्देशक नियुक्त किया गया है, बल्कि वे चैनल के अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड प्रमोशन और वैश्विक मार्केटिंग रणनीतियों की देखरेख भी करेंगे। फिल्म जगत में अपनी मजबूत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहुंच के लिए मशहूर दुष्यंत को यह जिम्मेदारी उनके अनुभव और कुशल प्रबंधन क्षमता के आधार पर दी गई है।
चंद्रसेन वर्मा ने कहा कि दुष्यंत प्रताप सिंह जैसे व्यक्तित्व का चैनल से जुड़ना “आज की खबर” के लिए गौरव की बात है। उन्होंने यह भी बताया कि दुष्यंत की प्रोफ़ेशनल अप्रोच और रचनात्मक दृष्टि उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए उपयुक्त बनाती है। आगामी महीनों में चैनल द्वारा देश और विदेश में कई बड़े आयोजन किए जाने प्रस्तावित हैं, जिनमें दुष्यंत अहम भूमिका निभाएंगे।
लखनऊ में आयोजित होने वाले मुख्य कॉन्क्लेव के बाद इस श्रृंखला को दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई में विस्तारित किया जाएगा। इसके साथ ही चैनल दुबई में एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय इवेंट की भी तैयारी कर रहा है, जिससे वैश्विक स्तर पर “आज की खबर” की उपस्थिति को और मजबूत करने की योजना है। सूत्रों के अनुसार, “हम भारत के लोग” कॉन्क्लेव में कई राज्यों के राज्यपाल, मंत्रिगण, व्यापार जगत की हस्तियां और मनोरंजन उद्योग के बड़े नाम शामिल हो सकते हैं।
दुष्यंत प्रताप सिंह भारतीय सिनेमा में एक स्थापित नाम हैं। वे ‘द हंड्रेड बक्स’, ‘त्राहिमाम’ और ‘ज़िंदगी शतरंज है’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। निर्देशन के साथ-साथ वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड फंक्शन्स के आयोजन में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उनकी चर्चित पुस्तक ‘सात्यकि: द्वापर का अजेय योद्धा’ ने भी साहित्य जगत में उन्हें खास पहचान दिलाई।
