पंचाग (16 अप्रैल, 2016, शनिवार)

punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2016 - 08:12 AM (IST)

16 अप्रैल, 2016, शनिवार

चैत्र शुक्ल तिथि दशमी (रात 11.18 तक), 

सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति :-

सूर्य मेष में

चंद्रमा कर्क में

मंगल वृश्चिक में

बुध मेष में

गुरु सिंह में

शुक्र मीन में

शनि वृश्चिक में

राहू सिंह में

केतु कुम्भ में

विक्रमी सम्वत् : 2073, वैशाख प्रविष्टïे : 4, राष्ट्रीय शक सम्वत: 1938, दिनांक: 27 (चैत्र), हिजरी साल: 1437, महीना: रज्जब, तारीख: 8, सूर्योदय: 6.03 बजे, सूर्यास्त: 6.53 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र: आश्लेषा (सायं 5.17 तक), योग: शूल (दोपहर 12.11 तक), चंद्रमा सायं 5.17 तक कर्क राशि पर तथा उसके बाद सिंह राशि पर प्रवेश करेगा, सायं 5.17 तक जन्मे बच्चे को आश्लेषा नक्षत्र की तथा उसके बाद मघा नक्षत्र की पूजा लगेगी। पर्व, दिवस तथा त्यौहार : श्री गुरु अमरदास जी, श्री गुरु तेग बहादुर जी गुरुयाई प्राप्ति दिवस,श्री गुरु अंगद देव जी, श्री गुरु हरकिश्न जी ज्योति ज्योत समाए दिवस (नानकशाही कैलेंडर), मेला त्राम्बली, मेला कशाधा हुरल (कुल्लू, हिमाचल) प्रारम्भ। दिशा शूल: पूर्व एवं ईशान दिशा के लिए, राहू काल:  प्रात: 09.00 से 10.30 बजे तक।  

-पं. असुरारि नंद शांडिल्य ज्योतिष  रिसर्च सैंटर, 381, मोता सिंह नगर, जालंधर। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News