पाकिस्तान में अश्लील वेबसाइटों पर लगेगा प्रतिबंध

Tuesday, Jan 26, 2016 - 04:36 PM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने ऑनलाइन अश्लीलता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को चार लाख से अधिक वेबसाइटों तक पहुंच को अवरुद्ध करने का आदेश दिया है। यूट्यूब से प्रतिबंध हटाए जाने के कुछ दिन बाद पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने कल यह आदेश दिया। ईशनिंदा से संबंधित फिल्म दिखाने पर पाकिस्तान ने यूट्यूब पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसे करीब तीन साल बाद हटाया गया।
 
एक्सप्रेस ट्रियून ने खबर दी कि गंदी और अश्लील सामग्री दिखाने वाली वेबसाइटों को डोमेन स्तर पर प्रतिबंधित किया जाएगा। यह कदम सुप्रीम कोर्ट के उस हालिया आदेश के बाद आया है जिसमें दूरसंचार नियामक इकाई से पाकिस्तान के युवाओं को प्रभावित कर रही अश्लीलता के संबंध में उपचारात्मक कदम उठाने को कहा गया था। पीटीए ने कहा कि उसने डोमेन स्तर पर इस तरह की वेबसाइटों को अवरूद्ध करने के लिए कदम उठाया है ।
 
Advertising