पाकिस्तान का ये व्यक्ति संभालेंगा जय शाह की कुर्सी, क्रिकेट जगत में होगा सबसे बड़ा बदलाव

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 06:26 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। बता दें पहले यह पद जय शाह के पास था। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, एसीसी के सदस्यों के बीच ऑनलाइन बैठक में यह फैसला लिया गया। नकवी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शम्मी सिल्वा को रिप्लेस किया है। सिल्वा को जय शाह के इस्तीफे के बाद एसीसी का चेयरमैन बनाया गया था।

भारत में होगा एशिया कप 2025

एशिया कप 2025 का आयोजन इस बार भारत में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट सितंबर 2025 में होने की उम्मीद है। पिछली बार एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले श्रीलंका में आयोजित किए गए थे। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था।

मोहसिन नकवी के सामने बड़ी चुनौती

एसीसी का चेयरमैन बनने के बाद मोहसिन नकवी के सामने सबसे बड़ा चैलेंज एशिया कप 2025 का सफल आयोजन कराना होगा। भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक संबंधों को देखते हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन एक जटिल मसला हो सकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के कारण भारतीय टीम ने 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने से इनकार कर दिया था और अपने मुकाबले दुबई में खेले थे। इसी कारण संभावना जताई जा रही है कि एशिया कप 2025 को भी हाइब्रिड मॉडल में कराया जा सकता है या फिर इसे किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा।

क्या है एशियन क्रिकेट काउंसिल?

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) एशिया की क्रिकेट संचालन संस्था है, जो इस क्षेत्र में क्रिकेट के विकास और प्रमुख टूर्नामेंटों के आयोजन की जिम्मेदारी निभाती है। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और अन्य एशियाई क्रिकेट बोर्ड शामिल हैं। एसीसी के प्रमुख टूर्नामेंटों में एशिया कप और अन्य घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट शामिल हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि

मोहसिन नकवी का एसीसी चेयरमैन बनना पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी। नकवी के नेतृत्व में पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य को लेकर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

क्या भारत-पाकिस्तान मैच होगा?

क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा या नहीं। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती, लेकिन आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंटों में दोनों टीमें आमने-सामने आती हैं। अगर यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में हुआ तो भारत-पाकिस्तान मुकाबला किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News