पाक पीएम, सेना प्रमुख ने प्रतिरोधी विदेश एजेंसियों की भूमिका पर चर्चा की

Saturday, Feb 06, 2016 - 12:47 AM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने ‘‘प्रतिरोधी’’ विदेशी खुफिया एजेंसियों की भूमिका और देश में अस्थिरता में उनके योगदान पर चर्चा की।  इंटर सर्विसेज के जनसंपर्क के अनुसार, दोनों ने इस्लामाबाद में आईएसआई मुख्यालय में मुलाकात की और सेना प्रमुख राहील ने आतंकवादियों के खिलाफ आपरेशन ‘जर्ब ए अज्ब’ के लाभ को एकजुट करने के लिए देशभर में प्रयास की जरूरत पर जोर दिया।

सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल आसिम सलीम बाजवा ने कहा कि आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर सहित सुरक्षा अधिकारियों ने बैठक में शिरकत की। हालांकि ‘‘प्रतिरोधी एजेंसियों’’ की आधिकारिक रूप से पहचान नहीं हुई। 
Advertising