अपनी नापाक करतूतें छिपाने के लिए PAK का नया खेल!

Wednesday, Aug 03, 2016 - 11:31 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान अपनी नापाक करतूतों को छिपाने के लिए भारत के खिलाफ लगातार साजिश रच रहा है। अब पाकिस्तान की संसद ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघन की निंदा की है। सोमवार शाम को नेशनल एसेंबली (पाक संसद) के 34वें सत्र में स्पीकर सरदार अयाज सादिक की अध्यक्षता में कश्मीरियों के समर्थन वाले इस प्रस्ताव को पारित किया गया।

उसने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग से कश्मीर घाटी में मिशन भेजकर मामले की जांच करने की भी मांग की है। प्रस्ताव में कहा गया कि कश्मीरियों के खिलाफ पेलेट गन का इस्तेमाल दुखद और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सिद्धांतों के खिलाफ है। पाक संसद भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से कश्मीरियों के कथित मानवाधिकारों के हनन की कड़ी आलोचना करती है। 

Advertising