पाकिस्तान ने स्वदेशी क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2016 - 12:36 AM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने स्वदेशी रूप से विकसित परमाणु क्षमता संपन्न क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया। यह मिसाइल 350 किलोमीटर तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। एयर लांच्ड क्रूज मिसाइल ‘राद’ का उड़ान परीक्षण सातवीं बार किया गया। इसका पहला परीक्षण 2007 में किया गया था। इसे ‘हत्फ-4’ मिसाइल के नाम से भी जाना जाता है। इस मिसाइल को इस तरह से विकसित किया गया है कि यह बड़े पारंपरिक अथवा परमाणु हथियार सैकड़ों किलोमीटर तक ले जा सकती है तथा इस निशाना भी सटीक होगा। 
 
‘डॉन’ के अनुसार यह आधुनिक क्रूज मिसाइल सुपरसोनिक अथवा सबसोनिक की गति से चल सकती है। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने एक बयान में कहा कि 350 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम राद से पाकिस्तान ने सतह और समुद्र दोनों स्थानों पर मारक क्षमता हासिल कर ली है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News