भारत के राजनयिकों के बच्चों को हटाने के फैसले से PAK असहमत

Tuesday, Jul 26, 2016 - 12:39 PM (IST)

इस्लामाबाद: भारत ने पाकिस्तान को ''नो स्कूल-गोइंग मिशन'' वाले देशाें की कैटेगरी में रख दिया है, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान में भारतीय हाईकमीशन में काम करने वाले अपने डिप्लोमैट्स से उनके बच्चों को भारत वापिस भेजने के लिए कहा है। भारत के इस कदम पर पाकिस्तान ने असहमति जताई है। पाकिस्तान ने भारत के इस कदम को ''अनौपचारिक, अंदरुनी और प्रशासनिक इंतजाम बताया। पाकिस्तान के विदेश विभाग ने यह भी बताया कि उसे दो महीने पहले फैसले के बारे में सूचना दी गई थी और उसे किसी अन्य बात से वाकिफ नहीं कराया गया।

बता दें कि भारत-पाक संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने यहां अपने उच्चायोग में अपने राजनयिकों और अधिकारियों से अपने बच्चों की शिक्षा का इंतजाम इस एकेडमिक सेशन से पाकिस्तान से बाहर करने को कहा है, जिससे यह वास्तव में स्कूली शिक्षा प्रदान नहीं करने वाले केंद्र के रूप में प्रदर्शित होता है। बुरहान वानी के आठ जुलाई को मारे जाने के मद्देनजर कश्मीर के हालात पर पाकिस्तान और इसके प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भड़काऊ बयानों के बाद दोनों देशों के संबंधों में बढ़ती खटास के बीच यह घटनाक्रम हुआ है।

Advertising