बिगड़ते संबंधों के चलते भारत नहीं आएंगे पाक मुख्य न्यायाधीश

Friday, Sep 30, 2016 - 08:22 PM (IST)

इस्लामाबाद: उरी हमले और फिर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव का असर हर तरफ दिखने लगा है। पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अनवर जहीर जमाली ने प्रस्तावित भारत दौरा रद कर दिया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस टीएस ठाकुर के निमंत्रण पर वह एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आने वाले थे।

21 से 23 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सम्मेलन में जस्टिस जमाली ने भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस ठाकुर को पत्र के जरिए शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मौजूदा हालातों में वह सम्मेलन में शामिल होने में असमर्थ हैं। आपको बता दें कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों को मारने से दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव चरम पर है।

Advertising