हाफिज सईद के 30 लोगों ने भारतीय वीजा के लिए किया आवेदन

Tuesday, Jul 26, 2016 - 05:15 PM (IST)

लाहौर: मुंबई हमले के सरगना हाफिज सईद के संगठन के तीस सदस्यों ने आज भारतीय वीजा के लिए आवेदन दिया। आवेदन देने वालों में चिकित्सक और पैरामेडिकल कर्मी शामिल हैं जो कश्मीर में जख्मी लोगों का इलाज करना चाहते हैं। जेयूडी मीडिया टीम के सदस्य अहमद नदीम ने कहा कि ‘मुस्लिम मेडिकल मिशन’ (एमएमएम) के 30 चिकित्सकों और पैरामेडिकल कर्मियों के दल ने ऑनलाइन और कूरियर के माध्यम से वीजा के लिए आवेदन दिया। 

नदीम ने कहा, ‘‘आवेदकों ने वीजा आवेदन में  बताया है कि वे भारतीय सेना के साथ संघर्ष में जमी हुए लोगों के इलाज के लिए मानवता के आधार पर कश्मीर जाना चाहते हैं।’’ नदीम ने कहा कि 30 सदस्यीय दल में 15 चिकित्सक और नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं जो आंख में जम से परेशान लोगों का इलाज करेंगे। भारतीय वीजा के लिए आवेदन करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए एमएमएम के मुय संयोजक नसीर हमदानी ने कहा, ‘‘मेडिकल टीम का एकमात्र उद्देश्य कश्मीर के जमी लोगों का इलाज करना है।’’  

उन्होंने कहा, ‘‘हम भारतीय कश्मीर में पूरी तरह मानवता के आधार पर जाना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि एमएमएम संयुक्त राष्ट्र और पाकिस्तान की सरकार से कहेगा कि भारतीय वीजा हासिल करने में इसकी मदद करें।  इस बीच इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास ने जेयूडी की मेडिकल टीम को दूतावास के परिसर में घुसने की अनुमति नहीं दी। हमदानी ने कहा, ‘‘भारतीय दूतावास ने हमारा आवेदन लेने से इंकार कर दिया। बहरहाल हमने ऑनलाइन और कूरियर के माध्यम से वीजा के लिए आवेदन दिया है और उम्मीद है कि दूतावास हमारे आग्रह पर विचार करेगा।’’  

Advertising