ओसामा बिन लादेन ऐसे गुजार रहा था गुमनामी की जिंदगी, जारी की गई रेयर फोटोज

Tuesday, Feb 09, 2016 - 10:24 AM (IST)

नई दिल्ली: सीआईए के एक्स ऑफिसर एडवर्ड स्नोडेन ने जहां एक तरफ अल कायदा फाउंडर ओसामा बिन लादेन के जिंदा होने का दावा किया है। वहीं यूएस के मुताबिक, उन्होंने ओसामा को 2 मई 2011 को पाकिस्तान के एबटाबाद में एक ऑपरेशन में मार गिराया था। ऐसा पहली बार नहीं जब लादेन के जिंदा होने के कयास लगाए जा रहे हो। इससे पहले भी इसे लेकर कई ऐसी खबरें आ चुकी हैं।

पिछले साल यूएस के मैनहट्टन में लादेन की कई रेयर फोटोज जारी की गई थीं। इन्हें लादेन के लेफ्टिनेंट रह चुके खालेद अल-फवाज की कोर्ट हियरिंग के दौरान सबूत के तौर पर पेश किया गया था। ये फोटोज अफगानिस्तान के टोरा-बोरा पहाडिय़ों की हैं। तब लादेन गुमनामी की जिंदगी गुजार रहा था और अल कायदा को ताकतवर बना रहा था।

Advertising