मंसूर की मौत की पुष्टि के लिए डीएनए जांच कराएगा पाक

Tuesday, May 24, 2016 - 11:37 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने इसकी पुष्टि करने से इंकार किया कि अफगान तालिबान का सरगना मुल्ला अख्तर मंसूर मारा जा चुका है, लेकिन उन्होंने कहा कि डीएनए टेस्ट से मारे गए व्यक्ति की पहचान हो सकती है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह अफगान नागरिक है और इसका कोई मतलब नहीं बनता कि पाकिस्तान सरकार अफगान नागरिकों की पहचान करे।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘हमारी सुरक्षा एजेंसिया अब भी इस घटना की जांच कर रही है, लेकिन अब तक वे पहचान की पुष्टि नहीं कर सकी हैं। हम मारे गए व्यक्ति की डीएनए जांच कराएंगे।’’उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि पाकिस्तानी सरजमीं पर अमेरिकी ड्रोन हमला हुआ है, लेकिन यह भी कहा कि ड्रोन ने पाकिस्तानी वायु क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया था। 

Advertising