चीन की मेहरबानी से शक्तिशाली हुआ पाकिस्तान

Monday, Apr 11, 2016 - 08:13 PM (IST)

कराची: चीन और पाकिस्तान की आेर से संयुक्त रूप से विकिसित 16 जेएफ-17 थंडर विमानों के नए जत्थे को आज पाकिस्तानी वायुेसना के बेड़े में शामिल किया गया जिससे इस्लामाबाद की सामरिक और टोही क्षमता में इजाफा होगा। इन लड़ाकू एवं टोही विमानों को आज रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कामरा स्थित पाकिस्तान एयरनॉटिकल काम्पलेक्स में वायुसेना के स्क्वार्डन-2 के सुपुर्द किया। 
 
इस मौके पर पाकिस्तानी वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल सोहैल अमान ने कहा कि इन अतिरिक्त जेएफ-17 विमानों से वायुसेना की सामरिक और टोही क्षमता में इजाफा होगा।  उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी वायुसेना किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है। वायुसेना ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्ब (आतंकवादियों के खिलाफ अभियान) में पैदल सैनिकों का सहयोग करती आ रही है। 
Advertising