आतंकी हमले में मारे गए और घायल सैनिकों को वीरता पुरस्कार की घोषणा

Tuesday, Oct 25, 2016 - 09:33 PM (IST)

क्वेटा(पाकिस्तान): अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर आईएसआईएस आतंकवादियों के हमले में मारे गए पाकिस्तानी सेना के एक कैप्टन और घायल हुए नायब सूबेदार के लिए मंगलवार को वीरता पुरस्कारों की घोषणा की गई। सेना की आेर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने आज कैप्टन रूहुल्ला को तमगा-ए-जुरात और नायब सूबेदार मोहम्मद अली को तमगा-ए-बसालत देने की घोषणा की।


पुलिस ट्रेनिंग के दौरान किया था हमला
बयान के अनुसार दोनों ने एक आत्मघाती हमलावर को मार गिराया और दूसरे को उलझाये रखा, जिससे आतंकवादियों द्वारा आत्मघाती विस्फोट करने से पहले बड़ी संख्या में पुलिस प्रशिक्षुओं को निकालने में मदद मिली।   हमले में रूहुल्ला की मौत हो गई जबकि अली घायल हो गया और उसे क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।


हमले में 61 सुरक्षाकर्मियों की मौत और 117 हुए थे घायल
भारी हथियारों से लैस आत्मघाती पोशाक पहने तीन आतंकवादियों ने पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज पर हमला कर दिया था जिसमें पुलिसकर्मियों समेत 61 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी और 117 अन्य घायल हुए थे। करीब चार घंटों तक चले अभियान के बाद सभी आतंकियों को मार गिराया गया।

 

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
Advertising