पाकिस्तानी फैन से मिले ''बजरंगी भाईजान''

Wednesday, Dec 09, 2015 - 04:45 PM (IST)

नई दिल्ली: गंभीर बिमारी से जूझ रहे पाकिस्तान के 11 वर्षीय अब्दुल बासित ने हाल ही में सलमान खान से मुलाकात की। दरअसल, अब्दुल जन्म के समय ही गंभीर जॉन्डिस का शिकार हो गए थे। उन्हें क्रिगलर नजर सिंड्रोम बताया गया था।

यह बीमारी 10 लाख बच्चों में किसी एक को होती है। इसमें खून में बिलिरूबिन की मात्रा बढ़ जाती है। उम्र के साथ तकलीफ बढ़ती गई। इसका एकमात्र इलाज लीवर ट्रांसप्लांट था।   

चीफ लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. सुभाष गुप्ता ने बताया कि अब्दुल के मामा ने इसके लिए वॉलंटियर तलाशा और वे परिवार ट्रासंप्लांट के लिए भारत आ गए। 30 अक्तूबर को ट्रांसप्लांट हुआ और 17 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के  मेडिकल डायरेक्टर डॉ अनुपम सिब्बल ने कहा कि  बासित के परिवार ने सलमान खान से मिलने की इच्छा जताई थी और हमें इस बात की खुशी है कि अब्दुल मंगलवार को मुंबई में सलमान से मिल सका। अब जब वे अपने देश वापस जा रहे हैं तो उनके पास अब ''बजरंगी भाईजान'' से जुड़ी कई यादें साथ भी जाएंगी।

Advertising