पाकिस्तान को मानवरहित लड़ाकू विमान देगा अमेरिका

Tuesday, Oct 06, 2015 - 06:47 PM (IST)

इस्लामाबाद: अमेरिका ने पाकिस्तान को कम दूरी वाले, हथियार रहित, मानवरहित विमानों (यूएवी) की आपूर्ति की मंजूरी दे दी है। 
द नेशन की मंगलवार की एक रपट के मुताबिक, स्कैन ईगल सिस्टम आतंकवाद के खिलाफ देश को खुफिया, टोही व निगरानी क्षमता में सहयोग करेगी।
 
रपट के मुताबिक, विदेशी सैन्य बिक्री (एफएमएस) कार्यक्रम के तहत हार्डवेयर और प्रौद्योगिकी के आंकड़े पाकिस्तान को अगस्त 2016 तक दे दिए जाएंगे। पाकिस्तान को यह प्रणाली 1.052 करोड़ डॉलर के समझौते के तहत मिली है।
 
स्कैन ईगल के पास लाइटवेट इनर्शियल टुरेट सिस्टम पर एक स्थायी इलेक्ट्रो- ऑप्टिकल व इंफ्रारेड कैमरा तथा एक एकीकृत संचार प्रणाली है, जिसकी रेंज 100 किलोमीटर से अधिक है। यह 20 घंटे तक उड़ान भर सकता है। खराब मौसम की स्थिति में भी यह जमीन पर उच्च गुणवत्ता की तस्वीरें प्रदान कर सकता है।
 
Advertising