''महज 100 डॉलर रिश्वत देकर मिल जाती पाकिस्तान की नागरिकता''

Friday, Sep 04, 2015 - 01:10 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की खुफिया एजैंसी आई.एस.आई. का कहना है कि विदेशी आतंकवादी महज 100 डॉलर की रिश्वत देकर पाकिस्तान की नागरिकता हासिल कर लेते हैं जिसकी वजह से देश को आतंकवादियों की पनाहगार होने का आरोप झेलना पड़ता है। 
 
आई.एस.आई. की ओर से इस संबंध में जारी ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि हजारों की संख्या में विदेशी आतंकवादी रिश्वत देकर पाकिस्तान में घुस आए हैं। इनमें अफगानिस्तान, चीन, मालदीव, उज्बेकिस्तान और अमरीका से आए हुए आतंकवादी भी हैं।  रिपोर्ट के अनुसार ऐसे आतंकवादी जो पाकिस्तान के स्वाभाविक नागरिक हैं वे भी फर्जी नाम से नागरिकता का एक और कार्ड बना लेते हैं।
Advertising