10 साल में पाकिस्तान के पास होगी भारत से दोगुना परमाणु ताकत

Friday, Aug 28, 2015 - 12:38 PM (IST)

वाशिंगटन: अगले पांच से 10 साल में पाकिस्तान के पास भारत से दोगुना परमाणु हथियार होंगे। यह दावा अमेरिका के दो बड़े थिंकटैंक ने किया है।

इनका मानना है कि पाकिस्तान करीब एक दशक में लगभग 350 परमाणु हथियार रखने की दिशा में अग्रसर है जो अमेरिका और रूस के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा परमाणु शस्त्र भंडार होगा और यह भारत के परमाणु हथियारों से दोगुना होगा।

दो जानेमाने विद्वानों टॉम डाल्टन और मिशेल क्रेपन की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले पांच से 10 साल में पाकिस्तान न केवल भारत से दोगुने परमाणु हथियार रख सकता है बल्कि ये ब्रिटेन, चीन और फ्रांस के हथियारों से भी ज्यादा हो सकते हैं।

Advertising