हैमिल्टन ने इंजन में आग लगने पर गुस्से में कहा, ‘मेरे साथ क्यों होता है एेसा’

Monday, Oct 03, 2016 - 12:56 PM (IST)

सेपांग (मलेशिया): लुई हैमिल्टन ने अपनी मर्सीडीज की टीम पर गुस्सा निकालते हुए कहा, ‘‘कोई मुझे जीत दर्ज करते हुए नहीं देखना चाहता’’। मलेशियाई ग्रां प्री के दौरान उनके इंजन में आग लग गई, जिसके बाद उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी। हैमिल्टन अपनी कार को आग की लपटों में घिरा देखने के बाद चिल्लाए, ‘‘नहीं, नहीं’’  वह सेपांग इंटरनैशनल सर्किट में 56 लैप की रेस में तब 41वें लैप में बढ़त बनाए हुए थे, जब यह आग लगी। इस सत्र में हैमिल्टन की कार में कई तकनीकी खराबियां हुई हैं। वह लगातार तीसरी बार ड्राइवर्स खिताब हासिल करने की कोशिश में हैं लेकिन इससे लगता है कि मर्सीडीज की टीम अपने जर्मनी के ड्राइवर निको रोजबर्ग को तरजीह दे रही है।

डेनियल रिकियार्डो और मैक्स वर्सटाप्पेन ने रेड बुल के लिए पहला और दूसरा स्थान हासिल किया जबकि निको रोजबर्ग ने तीसरा स्थान हासिल किया। अभी पांच रेस बाकी हैं। हैमिल्टन ने बीबीसी रेडियो से कहा, ‘‘मेरा सवाल मर्सीडीज से है, हमारे पास ड्राइवरों के लिए इतने सारे इंजन हैं लेकिन इस साल मेरे ही इंजन विफल हो रहे हैं।’’


Advertising