सौरभ बेल्यिजम आेपन के सेमीफाइनल में

punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2016 - 10:57 PM (IST)

ल्यूवेन : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने शुक्रवार को पुरुष एकल स्पर्धा में स्काटलैंड के किएरान मेरिलीस पर आसान जीत से बेल्यिजम अंतरराष्ट्रीय चैलेंज के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सौरभ ने क्वार्टरफाइनल मैच में महज 35 मिनट में 21-19 21-10 से जीत दर्ज की। अब वह सेमीफाइनल में जर्मनी के क्वालीफायर फैबियान रोथ से भिड़ेंगे।

इससे पहले उन्होंने फ्रांस के लुकास क्लेयरबाउट को कड़े मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। सौरभ ने एक घंटे से अधिक चले मुकाबले में फ्रांस के छठे वरीय खिलाड़ी को प्री क्वार्टर फाइनल में 21-19 16-21 21-15 से हराया। भारत के अर्जुन एमआर और रामचंद्रन श्लोक की जोड़ी ने पुरुष युगल में हमवतन विग्नेश देवलेकर और रोहन कपूर की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में 36 मिनट में 21-19 22-20 से शिकस्त दी। अब इस जोड़ी का सामना फ्रेडरिक कोलबर्ग और रासमस ब्लैडबर्ग की दानिश जोड़ी से होगा।

इससे पहले राहुल यादव और रितुपर्णा दास हालांकि दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए। राहुल को पहला गेम जीतने के बावजूद इंग्लैंड के सैम पार्सन्स के खिलाफ एक घंटे से अधिक चले मुकाबले में 21-19 15-21 15-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि रितुपर्णा को महिला एकल में मलेशिया की सोनिया सू या चीह के खिलाफ 20-22 11-21 से हार झेलनी पड़ी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News