मोदी सरकार से मदद की गुहार लगा रही है बॉडीबिल्डर श्वेता

punjabkesari.in Friday, May 13, 2016 - 06:37 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रतिष्ठित एशियाई बाडी बिल्डिंग और फिजिक चैम्पियशिप 2015 में रजत पदक जीतने वाली भारत की श्वेता राठौड़ विश्व बाडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप की तैयारी कर रही हैं लेकिन उन्हें मलाल है कि मोदी सरकार से समर्थन नहीं मिल रहा है।  श्वेता अक्तूबर में हंगरी में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय होंगी।  

श्वेता ने कहा, ‘‘यह मेरे और मेरे देश के लिए गौरव का लम्हा है। चैम्पियनशिप में खिताब जीतने के लिए मैं सभी तरह की कड़ी ट्रेनिंग कर रही हूं। लेकिन मुझे खेद है कि हमारी सरकार हमारी मदद पर ध्यान नहीं दे रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी सरकारी विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय को या खेल मंत्रालय, वे सभी ब्रांड दूत के रूप में फिल्म सितारों की नियुक्ति करते हैं। कम से कम इन मंत्रालयों को हमारे जैसे लोगों को बढ़ावा देना चाहिए।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News