रियो आेलंपिक के बाद डेनमार्क आेपन में लौटी सिंधू से काफी उम्मीदें

punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2016 - 01:37 PM (IST)

आेडेंसे: आेलंपिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधू रियो आेलिंपिक के बाद इस सप्ताह अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर वापसी करते हुए मंगलवार से यहां शुरू हो रहे डेनमार्क आेपन सुपरसीरिज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती पेश करेगी। रियो से लौटने के बाद सम्मान समारोहों में व्यस्त रही सिंधू की नजरें आेलंपिक की लय बरकरार रखने पर होगी। वह आेलंपिक में रजत पदक जीतने वाले वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी है। छठी वरीयता प्राप्त सिंधू अपने अभियान की शुरुआत चीन की हि बिंगजियाआे के खिलाफ करेगी।

सिंधू को ड्रा में दूसरे हाफ में रखा गया है जिसमें उसका सामना थाईलैंड की दूसरी वरीयता प्राप्त रेचानोक इंतानोन, कोरिया की चौथी वरीयता प्राप्त सुंग जि ह्यून और चीनी ताइपै की पांचवीं वरीयता प्राप्त तेइ झू यिंग से हो सकता है। साइना नेहवाल घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर है लिहाजा भारत की उम्मीदों का दारोमदार सिंधू पर होगा। सिंधू ने कहा,‘‘आेलंपिक से मुझे आत्मविश्वास मिला है और उम्मीद है कि यह आगे भी कायम रहेगा। यहां से मुझ पर जिम्मेदारियां अधिक होगीं। मैं कोर्ट पर जाकर अपना शत प्रतिशत योगदान देना चाहती हूं।’’ विश्व चैम्पिंयनशिप में दो कांस्य पदक जीत चुकी सिंधू अभी तक कोई सुपर सीरिज नहीं जीत सकी है और पिछली बार डेनमार्क आेपन में उपविजेता थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News