मेरा ध्यान विवादों पर नहीं ओलंपिक गोल्ड पर: मैरीकॉम

Friday, Feb 19, 2016 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्ली: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम ने शुक्रवार को कहा कि उनका ध्यान फेडरेशन की राजनीति पर नहीं बल्कि आगामी रियो ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण जीतने पर लगा हुआ है। 

 
पांच बार की विश्व चैंपियन और हाल में गुवाहाटी में हुए 12वें सैग खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली मैरीकॉम ने कहा‘‘ मेरी समस्या फेडरेशन की राजनीति नहीं बल्कि देश के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक है। लेकिन मैं चाहूंगी कि मुक्केबाजी फेडरेशन का विवाद जल्द से जल्द सुलझ जाए ताकि देश के युवा मुक्केबाजों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उतरने को लेकर प्रभावित न होना पड़े।’’  
 
 
भारतीय महिला मुक्केबाजी की इस लीजेंड खिलाड़ी ने निलंबित भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी संघ के मुद्दे पर कुछ नाराजगी के साथ कहा‘‘ मैं तो बार बार कह रही हूं कि इस मामले को सुलझाया जाए। लेकिन मैं बोल बोल कर थक गई हूं और कोई सुनता ही नहीं है। न ही कोई इस मामले को सुलझाने को तैयार है। इसलिए मैं फेडरेशन की राजनीति के बारे में ज्यादा नहीं सोचती हूं और मेरा ध्यान सिर्फ अपने खेल पर लगा रहता है।’’  
 
 
एक कार्यक्रम में मौजूद मैरीकॉम ने अपने साथ बैठे टेनिस खिलाड़ियों महेश भूपति और रोहन बोपन्ना तथा क्रिकेटर शिखर धवन की तरफ संकेत करते हुए कहा‘‘ मैं भूपति से काफी प्रेरणा लेती हूं वह एक बड़े खिलाड़ी हैं। वैसे मैंने अपने जीवन में एक नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों से प्रेरणा ली है। इसी से मैं आज यहां तक पहुंच सकी हूं। मैं इससे भी आगे जाना चाहती हूं और आगामी टूर्नामेंटों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी। मेरे लक्ष्य पर इस समय सिर्फ ओलंपिक स्वर्ण पदक है।’’ 
Advertising