लाहिड़ी शीर्ष 10 में, चौरसिया ने डब्ल्यूजीसी में बनाई जगह

Sunday, Oct 15, 2017 - 03:46 PM (IST)

कुआलालंपुर: अनिर्बान लाहिड़ी ने अंतिम दौर में एक अंडर 71 के स्कोर के साथ आज यहां सीआईएमबी क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 10वें स्थान पर रहते हुए पीजीए टूर पर नए सत्र की अच्छी शुरुआती की।  

लाहिड़ी अंतिम दिन काफी प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन इसके बावजूद 13 अंडर 275 के कुल स्कोर के साथ शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे। उन्होंने अंतिम दौर में चार बर्डी और तीन बोगी की।  

इस बीच एसएसपी चौरसिया (75) 6 स्थान लुढ़ककर 68वें स्थान पर रहे लेकिन वह एशियाई टूर आर्डर आफ मेरिट में नहीं खिसके और डब्ल्यूजीसी एचएसबीसी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे जिसका आयोजन 10 दिन बाद शंघाई में किया जाएगा। एशियाई टूर की मेरिट लिस्ट में शीर्ष चार में शामिल खिलाडिय़ों को 95 लाख डालर इनामी डब्ल्यूजीसी एचएसबीसी टूर्नामेंट के लिए सीधा प्रवेश मिला जिसमें 78 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और कट नहीं होगा।   

Advertising