PM मोदी के दरबार पहुंचा पहलवान नरसिंह का मामला

Monday, Jul 25, 2016 - 04:45 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के पहलवान नरसिंह यादव डोप मामले का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संज्ञान ले लिया है। नरेंद्र मोदी ने भारतीय कुश्ती संघ के मुखिया से इस मामले की डिटेल मांगी है। फेडरेशन की ओर से नरसिंह यादव की शिकायत वाली कॉपी भी पीएम को भेजी दी गई है। पीएम मोदी इस मामले पर गंभीर हैं और उन्होंने कुश्ती संघ से कहा है कि इस पूरे मामले में सच्चाई सामने जरूर आनी चाहिए। 
 
आपको बता दें कि रियो ओलंपिक के 74 किलोग्राम वर्ग में ओलंपियन सुशील कुमार का टिकट काटकर रियो ओलंपिक के लिए सेलेक्ट हुए नरसिंह यादव डोप टेस्ट के दो-दो राउंड में फेल गए हैं। नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी यानी नाडा के टेस्ट में जब नरसिंह के खून में एक प्रतिबंधित स्टीरॉयड मिला तो दोबारा उनके खून का सैंपल लिया गया। दोबारा जांच में भी वो पास नहीं हो पाए। नाडा पैनल में नरिंसह यादव पेश हुए हैं और इस मामले की सुनवाई चल रही है। नाडा जल्द से जल्द इस मामले पर फैसला सुनाएगा ताकि नरसिंह यादव को लेकर मामला साफ हो सके। 
 
Advertising