रियो से बाहर हुए संदीप तोमर

Saturday, Aug 20, 2016 - 08:41 AM (IST)

रियो डि जेनेरो: नरसिंह यादव पर 4 साल का प्रतिबंध लगने के बाद भारत के लिए कुश्ती में एक और निराशाजनक खबर आई जब पहलवान संदीप तोमर 57 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के एलिमिनेशन राउंड में रूस के विक्टर लेबेदेव से शुक्रवार को हारकर रियो ओलिंपिक से बाहर हो गए।  
 
25 वर्षीय संदीप को विक्टर ने 7-3 के अंतर से हराया। संदीप को पहले राउंड में बाई मिली थी और एलिमिनेशन राउंड में उन्हें रूसी पहलवान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। संदीप से काफी उम्मीदें लगाई जा रही थीं लेकिन उन्होंने भारतीय समर्थकों को निराश किया।  
 
संदीप के पास यही उम्मीद बची थी कि यदि उन्हें हराने वाले रूसी पहलवान फाइनल में पहुंचते हैं तो उनके पास रेपचेका में उतरने का मौका रहेगा लेकिन लेबेदेव को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और उनके हारते ही संदीप रियो से बाहर हो गए। अब भारत की कुश्ती में आखिरी उम्मीद लंदन ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त बचे हैं जो खेलों के आखिरी दिन 21 अगस्त को 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में अपनी चुनौती रखेंगे। योगेश्वर पर देश को ओलिंपिक का तीसरा पदक दिलाने की उम्मीदों का दारोमदार रहेगा।  
Advertising