सानिया-हिंगिस की राहें हुई जुदा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2016 - 02:01 PM (IST)

नई दिल्ली: एक साथ 14 खिताब जीत चुकीं भारतीय टैनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी करिश्माई जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने एक साथ बिताई अपनी 16 महीने की सुनहरी साझेदारी को अब साथ समाप्त करने का निर्णय कर लिया है।  विश्व की नंबर एक महिला युगल जोड़ी सानिया और मार्टिना ने गत वर्ष डब्ल्यूटीए चैंपियनशिप सहित नौ खिताब जीते थे जिसमें तीन ग्रैंड स्लेम शामिल हैं। वर्ष 2015 में भारतीय-स्विस जोड़ी ने यूएस ओपन और विंबलडन तथा इस वर्ष आस्ट्रेलियन ओपन में ग्रैंड स्लेम खिताब जीते हैं।  
 
गत वर्ष मार्च में एक साथ जोड़ी बनाकर उतरीं सानिया-हिंगिस ने गत वर्ष इंडियन वेल्स, मियामी और फैमिली सर्किल कप में लगातार 3 खिताब जीतकर हैट्रिक बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने ग्वांगझू ओपन, वुहान ओपन, चाइना ओपन तथा डब्ल्यूटीए फाइनल्स में खिताब जीते। इस वर्ष यह जोड़ी ब्रिसबेन ओपन, सिडनी ओपन, आस्ट्रेलियन ओपन, सेंट पीर्ट्सबर्ग तथा रोम मास्टर्स में खिताब जीते हैं। 
 
दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ कुल 14 खिताब जीतने की उपलब्धि अपने नाम की है और ऐसे में विजयी इस जोड़ी ने अचानक अलग होने का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया है। सानिया गत वर्ष फैमिली सर्किल कप जीतने के बाद महिला युगल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गई थीं।  
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News