दिल्ली में भारी बारिश से धंसी सड़क, गड्ढे में फंसी DTC की बस, टला बड़ा हादसा (VIDEO)

Saturday, Sep 24, 2022 - 01:50 PM (IST)

नई दिल्ली: राजधानी में हो रही बारिश दिल्लीवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।   3 दिन से हो रही बारिश के बाद मंगोलपुरी इलाके में सड़क धंसने का मामला सामने आया है।  

इतना ही नहीं, धंसी सड़क में एक बस भी जा फंसी जिससे यातायात बाधित हो गया  हालांकि घटना में जानमाल के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है लेकिन यह एक बड़े हादसे का भी रूप ले सकता था।  आप देख सकते हैं कि बस के आगे का पहिया गहरे गड्ढे में चला गया। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं वरना हादसा जानलेवा भी हो सकता था।

बता दें कि यहां मंगोलपुरी की वाई ब्लॉक की मेन सड़क है जिसे डीटीसी बस स्टैंड के नाम से भी जाना जाता है और यह सड़क कंझावला, रोहिणी और रिंग रोड को भी जोड़ती है, ऐसी सड़क को लेकर प्रशासन और एजेंसियों द्वारा किए गए दावों और हकीकत के बीच में एक बड़ा अंतर देखने को मिलता है।

Anil dev

Advertising