न्यूजीलैंड में सुनामी अलर्ट, समुद्र के अंदर ज्वालामुखी फटने के बाद  स्थानीय लोगों को दी गई जरूरी सलाह

Saturday, Jan 15, 2022 - 02:18 PM (IST)

वेलिंगटन:  न्यूजीलैंड में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है दरअसल,  टोंगा ने समुद्र के अंदर ज्वालामुखी सक्रिय होने के बाद शनिवार को सुनामी अलर्ट जारी किया गया है। टोंगा मौसम विज्ञान सेवाओं ने बताया कि पूरे टोंगा के लिए सुनामी की चेतावनी लागू की गई है।  
 

राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि मजबूत और असामान्य धाराएं और अप्रत्याशित उछाल कई घंटों तक जारी रहेगा और जब तक इस सलाह को रद्द नहीं किया जाता है तब तक खतरे को वास्तविक माना जाना चाहिए। राष्ट्रीय सलाहकार ने टोंगा में हुंगा-टोंगा-हंगा-हापै में एक बड़े ज्वालामुखी विस्फोट के बाद चेतावनी जारी की। इसके साथ ही एजेंसी ने यहां के स्थानीय लोगों को जरूरी सलाह दिए हैं। लोगों को समुद्र तटों और किनारे के क्षेत्रों से दूर रहने और बंदरगाहों,नदियों से हट जाने को कहा गया है।
 

चेतावनी जारी करते हुए नेमा ने कहा कि समुद्र में असमान्य लहरें देखने को मिल रही हैं इसलिए तट पर न जाएं। इसमें और उछाल की संभावना है। तटीय क्षेत्र के लोगों को निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।  

Anu Malhotra

Advertising