दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 24 घंटे में रिकॉर्ड 54 हजार से ज्यादा टेस्ट, 2 लाख के पार स

Thursday, Sep 10, 2020 - 08:35 AM (IST)

नई दिल्ली/ डेस्क। दिल्ली में एक ओर  संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं दूसरी ओर केजरीवाल सरकार ने आक्रामक रूप से टेस्टिंग शुरू कर दी है। बुधवार को दिल्ली में रिकॉर्ड 54517 कोरोना टेस्ट किए गए। टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के बाद से दिल्ली में अधिक से अधिक लोगों में संक्रमण का पता लग रहा है। 

बुधवार को दिल्ली में 4,039 नए कोरोना केस सामने आए। वहीं 20 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा दी। बता दें कि दिल्ली सरकार ने कोरोना टेस्टिंग को डबल करने का फैसला लिया था, दिल्ली में अगस्त में जहां प्रतिदिन 20 हजार टेस्ट हो रहे थे अब वहीं संख्या दोगुनी से भी अधिक हो गई है। 


दिल्ली सरकार द्वारा बुधवार को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार यहां बीते 24 घंटे में 11,101 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। 43,416 टेस्ट रैपिड एंटिजन टेस्ट किट द्वारा किए गए। यानी एक दिन में होने वाले कुल कोरोना टेस्ट की संख्या 54571 हो गई। दिल्ली में अब तक कुल 19,03,780 सैंपलों की जांच की जा चुकी है।

वहीं प्रति मिलियन पर 1,00,198 का टेस्ट किया जा रहा है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 1226 है। 24 घंटे में कंट्रोल रूम में कुल 155 कॉल रिसीव किए गए। कोविड एंबुलेंस के लिए 1404 कॉल आई।


बता दें कि दिल्ली सरकार की पॉलिसी है अधिक से अधिक टेस्टिंग करके संक्रमित लोगों को आइसोलेट करना ताकि संक्रमण को फैलने से रोक जा सके। इसके लिए सरकार ने अब बिना किसी डॉक्टरी पर्ची के भी कोरोना टेस्टिंग की अनुमति दे दी है। वहीं कोरोना टेस्टिंग सेंटरों की संख्या भी बढ़ाई है। अब बाजारों में भी कोरोना की रैपिड टेस्टिंग लोग करवा सकते हैं, जिन्हें खुद में हल्के लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं। ऐसा करने से उनके द्वारा किसी और को संक्रमण नहीं फैलेगा।
 

राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 2 लाख 01 हजार 174 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 23,773 है। वहीं 1,72,763 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 4,638 लोगों की जान जा चुकी है। 

 

Kamini Bisht

Advertising