SDMA की बैठक के बाद बोले सिसोदिया- रैपिड एंटीजन टेस्ट के दैरान स्क्रीनिंग अब टेस्टिंग सेंटर पर होगी

Friday, Jun 26, 2020 - 08:34 AM (IST)

नई दिल्ली/डेस्क। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के बाद बताया कि दिल्ली में होम आइसोलेशन की व्यवस्था दोबारा बहाल कर दी गई है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि अब रैपिड एंटीजन टेस्ट के दौरान मरीजों की स्क्रीनिंग टेस्टिंग सेंटर पर होगी।

उन्होंने बताया कि हल्की और एसिंप्टोमेटिक मरीजों को घर पर इलाज की अनुमति रहेगी। इसके लिए उनके पास अलग से कमरा व शौचालय होना अनिवार्य होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत शुक्रवार तक दिल्ली में हमने शानदार व्यवस्था बना रखी थी। पहले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के महामारी मेडिकल टीम जांच करती थी।

मेडिकल टीम करती थी जांच
मेडिकल टीम मरीज के बुखार, ऑक्सीजन लेवल तथा अन्य मेडिकल जांच करती थी। अगर वह सिंप्टोमेटिक हो या कोई अन्य जटिलता हो तो उसे अस्पताल भेजा जाता था। अन्यथा होम आइसोलेशन के लायक होने पर घर की स्थिति की जांच की जाती थी। जिनका होम आइसोलेशन संभव हो उन्हें ये सुविधा मिलती थी।

लोगों को हो रही थी असुविधा- सिसोदिया
सिसोदिया ने बताया कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने एक आदेश निकाल कर सभी को रोना मरीजों को जांच केंद्र जाना जरूरी कर दिया था। जिसके कारण लोग काफी परेशान थे। जिन्हें 103 डिग्री बुखार हो उसे भी जाकर लाइन में लगना जरूरी कर दिया गया था। जबकि यह काम हम घर बैठे कर देते थे। लेकिन अब एलजी ने अपने फैसले को वापस ले लिया है। जिससे जनता और सरकार दोनो को राहत है। 

 

Kamini Bisht

Advertising