एपीजे स्कूल मामले में केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने दिया डी-सील करने का आदेश

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 10:06 PM (IST)

नई दिल्ली/ डेस्क। दिल्ली हाई कोर्ट ने एपीजे स्कूल मामले में दिल्ली की केजरीवाल को झटका दिया है। कोर्ट ने एपीजे स्कूल की शेख सराय और साकेत दोनों ब्रांच स्कूलों को डी-सील करने का आदेश दिया है। दिल्ली सरकार ने इन ब्रांच को फीस मापदंडों के कथित उल्लंघन पर सील कर दिया था।


दिल्ली सरकार के इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी। केजरीवाल सरकार की दलील थी कि स्कूल फीस को लेकर मनमानी कर रहा है, जबकि स्कूल इस आरोप से इनकार कर रहा है। एपीजे स्कूल की दो ब्रांच सील होने से मंगलवार को ऑनलाइन क्लास नहीं हुईं। बता दें कि स्कूल ने इस मामले में अभिभावकों से सहयोग मांगा था। 


स्कूल ने कहा कि अगर अभिभावक फीस या अन्य किसी मसले को लेकर चिंतित हैं तो वे सीधे स्कूल से संपर्क कर सकते हैं। स्कूल ने ब्रांच सील करने को गैरजरूरी कार्रवाई बताया। स्कूल ने साफ किया कि सरकार के सभी निर्देशों का स्कूलों में पालन किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Murari Sharan

Recommended News

Related News